थाना पिपरी पुलिस द्वारा पांच नामजद अभियुक्तों के कब्जे से कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया, लगभग 04 क्वींटल लहन किया गया नष्ट
सोनभद्र-
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब की दुकानों का निरीक्षण/चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है । इसी अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान भिन्न भिन्न स्थानों से कुल पांच नामजद अभियुक्तों में 1. गुड्डी देवी पत्नी चरखू अगरिया निवासी धरिकार बस्ती पद्यमिनी होटल के पीछे मुर्धवा थाना पिपरी , 2. रामदेव अगरिया पुत्र स्व0 जयकरन अगरिया निवासी लौहवन थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र, 3. प्रेमचन्द्र अगरिया पुत्र जानकी अगरिया निवासी अहिरबुडवा टोला मनरू थाना बभनी जनपद सोनभद्र 4. रामदेव अगरिया पुत्र राम अवतार अगरिया निवासी ग्राम बलियरी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र 5. राजेश अगरिया पुत्र रघु अगरिया निवासी पद्यमिनी होटल के पीछे अगरिया बस्ती मुर्धवा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र प्रत्येक के कब्जे से 10-10 लीटर (कुल 50 ली0) अवैध कच्ची महुये की शराब बरामद कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर ही पांचो स्थानों से करीब कुल 04 क्वींटल लहन नष्ट किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0-131/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0-132/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम तथा मु0अ0सं0-133/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यावाही की जा रही है ।
बरामदगी - कुल 50 लीटर अवैध कच्ची महुए की शराब ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम –
01. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
02. उ0नि0 इनामुल हक खां थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
03. उ0नि0 नसुरीद्दीन अहमद थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
04. उ0नि0 राजेश जी चौबे थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
05. हे0का0 अरविन्द कुमार, हे0का0 इस्माइल अहमद, का0 बृजेश कुमार कन्नौजिया, का0 प्रदीप पाल, का0 सिकन्दर सरोज, म0का0 ज्योति कुमारी थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
6.
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari
!doctype>

0 Comments