ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

सीडीओ एवं डी डी डीओ ने विकास खंड करमा का किया आकस्मिक निरीक्षण

 सीडीओ एवं डी डी डीओ ने विकास खंड करमा का किया आकस्मिक निरीक्षण

मातहतों को दिया आवश्यक निर्देश

करमा (सोनभद्र)

         सी ,डो, ओ ,जागृति अवस्थी ने विकासखंड करमा का आकस्मिक निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मंगलवार को दोपहर बाद सीडीओ एवं डी, डी, ओ ने ब्लॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ सफाई, मनरेगा सेल, ए , डी,ओ,पंचायत कक्ष, लेखाकार कक्ष,आवास सेल एवं नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण कर संबंधितों को दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अभिलेखों की जांच के दौरान कमियों को सुधारने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। परिसर एवं कमरों की सफाई के लिए संबंधितों से कहा। उक्त अवसर पर डी , डी, ओ,शेषनाथ चौहान ,खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य , ए , डी, ओ पंचायत सुनील कुमार यादव, लेखाकार श्यामबिहारी, नेसार अहमद, ए, डी, ओ, आई, एस, बी, अनन्त कुमार सिंह,समेत  ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।

Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla/ Anand Prakash Tiwari

Post a Comment

0 Comments