रेणुकूट पुलिस द्वारा शिवा पार्क मोहल्ला, हाई टेक रेलवे लाइन के किनारे दर्जन भर घरों में दी गयी दबिश-
दबिश के दौरान पुलिस द्वारा लगभग 03 कुन्तल लहन नष्ट करते हुए शराब बनाने की भठ्ठी को तोड़ते हुए उपकरण किया बरामद-.
चिन्हित घरों के लोगों को पकड़ कर विधिक कार्यवाही करने का आदेश
सोनभद्र-
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को सूचना मिल रही थी कि जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से मादक पदार्थ बनाया जा रहा है। जिसके रोकथाम हेतु क्षेत्राधिकारी पिपरी की नेतृत्व में मंगलवार की सुबह चौकी प्रभारी रेनुकूट मय पुलिस बल के साथ चौकी रेनुकूट अन्तर्गत शिवापार्क मोहल्ला, हाईटेक रेलवे लाइन के किनारे बने एक दर्जन घरों में दबिश दी गयी । दबिश के दौरान घरों मे बना रहे शराब बनाने की भठ्ठी तोडते हुए शराब बनाने वाले उपकरण बरामद कर लगभग 03 कुन्तल लहन नष्ट किया गया है। तथा शराब बनाने वाले सभी लोग मौके से अपने-अपने घरों से फरार हो गये। अवैध कच्ची शराब बनाने वाले लोगों व उनके घरों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह ने उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari
!doctype>

0 Comments