.
पुलिस लाईन चुर्क परेड ग्राउंड में मंगलवार की परेड करायी गयी । परेड मे सम्मलित पुलिसकर्मियों को परेड ग्राउण्ड में शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई गई ।
परेड बाद आर0आई, सोनभद्र मो0 नदीम के नेतृत्व में पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास जनपद पुलिस द्वारा किया गया । आर0आई, द्वारा परेड पर उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रिल के सम्बन्ध में ब्रीफ कर दो टीम (पुलिस की टीम दंगा नियंत्रण/सुरक्षा उपकरण के साथ व बलवाईयों) बनाकर वकायदा अभ्यास कराते हुए बलवा में घायल हुए व्यक्तियों को कैसे बचाया जाय उसका भी अभ्यास कराया गया तथा दंगा के समय अश्रु गैस छोड़ने का तरिका तथा छोड़ते समय विभिन्न सुरक्षात्मक सावधानियां बरतने सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari
!doctype>

0 Comments