‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आनलाईन आवेदन 10 नवम्बर तक की गयी निर्धारित
‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छूक अभ्यर्थियों द्वारा जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट के माध्यम कर सकते हैं आवेदन
सोनभद्र।
जिला पिछ़ड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विद्या देवी ने अगवत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के कार्यालय पत्र संख्या 2164/पि0व0क0/2024-25/लखनऊ दिनांक 30 अक्टूबर 2024 के द्वारा द्वितीय चरण हेतु ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत आंशिक संशोधित समय-सारिणी जारी की गयी है। ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इच्छूक अभ्यर्थियों द्वारा जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट के माध्यम बेबसाइट backwardwelfare.up.gov.in पर दिये गये ंिलंक obccomputertraning .upsdc.gov.in पर पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा 10 नवम्बर,2024 तक आनलाईन आवेदन किया जायेगा, ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पात्रता की शर्ते निर्धारित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी/आवेदक को जनपद सोनभद्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी भी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थी को आनलाईन आवेदन करने हेतु आधार लिंक मोबाइल नम्बर से ओ0टी0पी0 बेस रजिस्टेªशन होता है।प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक आर्हता आवश्यक है। इस योजना के अन्तर्गत रु0 1.00 लाख वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों में समान रुप से आय सीमा में आने वाले व्यक्तियों के पुत्र/पुत्रियों के लिए सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। अभ्यर्थियों द्वारा आनलाईन आवेदन करने के पश्चात आवेदन की हार्डकापी समस्त शैक्षिक अभिलेखो सहित स्वप्रमाणित 02 प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कमरा नंम्बर 37 विकास भवन लोढ़ी, सोनभद्र में 11 नवम्बर,2024 को सायं 05ः00 बजे तक जमा किया जायेगा।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari
!doctype>
0 Comments