भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) माकपा का तीसरी बार जिला मंत्री बने नंदलाल आर्य
13 सदस्यीय जिला कमेटी का हुआ गठन ।
सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज ,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) माकपा का दो दिवसीय जिला सम्मेलन आज दिनांक- 5.11.024 ई को चुर्क वार्ड नंबर 5 , के विवाह मण्डप हाल में संपन्न हुआ ।
सम्मेलन में दो प्रेषक कामरेड प्रेमनाथ राय व कामरेड गुलाब प्रसाद उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मंडल के नेताओं के देखरेख में कुल 74 डेलीगेट प्रतिनिधियों के द्वारा सम्मेलन में भाग लेकर चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें सर्वसम्मती से लोकतांत्रिक तरीके से तीसरी बार विश्वास के साथ कां. नंदलाल आर्य को जिला मंत्री पद के लिए चुन लिया गया वहीं 13 सदस्यों की जिला कमेटी के साथ पांच सदस्यीय जिला सचिव मंडल का चुनाव किया गया जिसमें का .नंदलाल आर्य कामरेड प्रेमनाथ कॉ. पुरुषोत्तम कॉ. विशंभर सिंह और कां.श्याम नारायण सिंह सचिन मंडल और कां. अवधराज सिंह , पकडू सिंह , का.महेंद्र सिंह , का . नीलम ,का. सुकवारी देवी , कॉ. लल्लन राम और कां. शिवकुमार उपाध्याय उर्फ गुड्डू को जिला कमेटी का सदस्य चुना गया और एक पद रिक्त रखा गया है।
सम्मेलन का उद्घाटन भाषण कॉ. गुलाब प्रसाद राज्य प्रेक्षक और समापन भाषण का. प्रेमनाथ राय राज्य प्रेक्षक ने किया वहीं दो दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में का . प्रेमनाथ और का . बिसंभर सिंह के अध्यक्षता में भली भांति सम्मेलन संपन्न हुआ सम्मेलन अगले तीन वर्षों के कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला और कार्य करने की प्रतिबद्धता दिलाया।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>
0 Comments