ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

ग्राम प्रधान के भाई की रेलवे ट्रैक के पास मिला शव परिजनो ने जताया हत्या की आशंका,

 ग्राम प्रधान के भाई की रेलवे ट्रैक के पास मिला शव परिजनो ने जताया हत्या की आशंका, 

एडिशनल एसपी, सीओ ने किया क्राइम स्थल का जांच

खड़िया बाजार कोटेदार रामजतन गुप्ता के हत्या कर लाश रेलवे ट्रैक पर फेंका।

शक्तिनगर (सोनभद्र)

स्थानीय थाना क्षेत्र की खड़िया बाजार ग्राम सभा में बीती शाम खड़िया ग्राम प्रधान के कोटेदार भाई की रेलवे ट्रैक पर लाश पाए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लाल बाबू द्वारा पुलिस में तहरीर देकर बड़े भाई की हत्या कर लाश रेलवे ट्रैक पर फेके जाने का आरोप लगाते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

ग्राम प्रधान द्वारा दी गई तहरीर मैं बताया गया की हर दिन की तरह सोमवार को भी उनके बड़े भाई खेती का कार्य देखने गांव के उत्तर खेतों पर जाते थे की देर शाम 8:30 बजे उनके पड़ोस का लड़का आकर उन्हें बताया कि बाबा की मोटरसाइकिल रेलवे ट्रैक पर मिली है लेकिन वो नजर नहीं आए। इसके बाद उनके मोबाइल पर संपर्क साधा गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया फिर परिजनों द्वारा लड़के के बताए जगह रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर खोज की गई तो उनकी बाइक रेल लाइन के किनारे खड़ी मिली कुछ दूर और जाने पर रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच राम जतन गुप्ता की खून से लथपथ बॉडी मिली आनन फानन में परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए  रामजतन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय गौरी शंकर गुप्ता उम्र 58 वर्ष को स्थानीय संजीवनी चिकित्सालय ले आए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या किन परिस्थितियों में क्यों की गई, किसने की,उसकी क्या दुश्मनी थी इसे लेकर शक्तिनगर पुलिस व एडिशनल एसपी, सीओ एस ओ जी की टीम  घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla 

Post a Comment

0 Comments