ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

खनन विभाग से सम्बन्धित पत्रावलियों का ससमय नियमानुसार गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी


 खनन विभाग से सम्बन्धित पत्रावलियों का ससमय नियमानुसार गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण  किया जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी

पत्रावलियों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही -जिलाधिकारी

सोनभद्र।

जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रट सभागार में खनिज विभाग की समीक्षा बैठक की गयी बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खनन क्षेत्र में रिक्त क्षेत्रों के नियमानुसार व्यवस्थापन की स्थिति, नए क्षेत्रों के चिन्हांकन की स्थिति पट्टा कि पट्टा किश्त/डेड रेन्ट की प्राप्ति की स्थिति खनिजवार उत्पादन एवं राजस्व प्राप्ति की स्थिति प्रवर्तन कार्य अवैध खनन, अवैध खनन परिवहन एवं अवैध भण्डारण के सम्बन्ध में खनन पट्टों के नियमानुसार संचालन के सम्बन्ध में जाॅच की कार्यवाही की स्थिति मदवार राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति की स्थिति कार्यदायी संस्था के लम्बित/असत्यापित ईएम0-11 प्रपत्रों के सापेक्ष खनिज की निहित मात्रा के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही की स्थिति खनिजों एवं उपखनिजों के संचालित पट्टों एवं संचालित भण्डारित  की समीक्षा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ज्येश्ठ खान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन विभाग से सम्बन्धित जो भी प्रत्रावलियां हो उनका ससमय नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाये पत्रावलियांे के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए शासन स्तर पर पत्राचार किया जायेगा उन्होने कहा कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये खनन का कार्य निर्धारित क्षेत्र में ही किया जाये, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगे वाहनो से ही परिवहन सुनिश्चित कराया जाय गलत नम्बर प्लेट लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, ए0आर0टी0ओ0 धनवीर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari

Post a Comment

0 Comments