ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 


कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

          रामगढ़। चतरा विकास खंड के अमिलिया गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान ऋषिकेश से पधारे संत श्री हरिदास जी महाराज ने कथा सुनायी। उन्होंने कहा कि सप्ताह में मात्र सात दिन ही होते हैं, सातों दिन कथा सुनने से मुक्ति की प्राप्ति होती है। ईश्वर भक्ति से ही जीवन मुक्ति मिलती है। श्रद्धा और समर्पण मात्र से ईश्वर की प्राप्ति होती है। इसी दौरान भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह महोत्सव की मनोहारी झांकी निकाली गई। वाद यज्ञ के आचार्य पृथ्वीनाथ शुक्ल, आचार्य वेचू राम चौवे, अमरेश चंद मिश्र, यज्ञनारायण द्विवेदी ने रामकथा सुनायी। इस मौके पर वेचन देव पांडेय, पंडित कृष्णकांत देव पांडेय, लालजी ओझा, पारस मिश्रा, विनोद मिश्र, अनिल मिश्र, आनंद ओझा, रामानुज धर दृवे, मिथिलेश पांडेय, पवन शुक्ल, भानु प्रकाश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari

Post a Comment

0 Comments