मण्डल स्तर पर आयोजित होगा पेंशन अदालत,
👉 विन्ध्याचल मण्डल के सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का किया जायेगा निवारण
सोनभद्र। दिनांक ०5 नवंबर 2024
वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह के अनुसार आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर की अध्यक्षता में 25 नवम्बर,.2024 को उनके कार्यालय सभागार में पूर्वाह्न 10.30 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है, विन्ध्याचल मण्डल के सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का निवारण इस अदालत में किया जाना है।
इस दौरान राजकीय कार्यालयों से सेवानिवृत्त कर्मियों के ऐसे मामले, जिनकी पेंशन/ग्रेच्युटी स्वीकृत न हुयी हो, पेंशन के त्रुटिपूर्ण निर्धारण के विरूद्व पेंशनर द्वारा दिये गये प्रत्यावेदन पर पर विचार, सेवानिवृत्त के उपरान्त यदि वेतन आदि का पुनरीक्षण किया गया है, तो तद्नुसार पेंशन पुनरीक्षण के मामले ऐसे प्रकरण जिनके निस्तारण में प्रशासनिक विभाग और पेंशन विभाग में मतभेद हो, तथा ऐसे प्रकरण जो न्यायालय में लम्बित हो परन्तु पेंशनर उसे अदालत से बाहर निस्तारित कराने के इच्छुक हो तथा ऐसे पेंशनरों के प्रकरण जो माननीय उच्च न्यायालय में लम्बित है,
प्रकरण लम्बित रहने की स्थिति में उन पर विचार नही किया जा सकता, तथा पेंशनरों की अन्य शिकायतों के संबध में। पेंशन अदालत में वाद दाखित करने हेतु आवेदन-पत्र का प्रारूप विन्ध्याचल मण्डल, के जिला कोषागारों में उपलब्ध है। उक्त आवेदन पत्र तीन प्रतियों में भरकर सम्बन्धित जनपद के मुख्य वरिष्ठ कोषाधिकारियों के कार्यालय में 12 नवम्बर,.2024 के अपराह्न 03.00 बजे तक उपलब्ध करा दें। अपूर्ण आवेदन पत्रों एंव अन्तिम तिथि के पश्चात् आवेदन पत्रों पर विचार नही किया।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>
0 Comments