वीपीआर आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों ने पीएलआई बोनस भुगतान की की मांग
भुगतान को लेकर खड़िया प्रबंधन को पत्र भेज नाराजगी जताया
सोनभद्र। शक्तिनगर क्षेत्र स्थित एनसीएल खड़िया परियोजना में आउटसोर्सिंग का कारण कर चुकी वीपीआर माइनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के संविदा मजदूरों ने कथित वर्ष 2023-24 के पीएलआई बोनस भुगतान की मांग को लेकर परियोजना प्रबंधन को पत्र भेजकर नाराजगी जताया और बोनस के भुगतान आदेश की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया है की बीते 29/9/2024 को कोल इण्डिया स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक में निर्णय हुआ था की दिपावली पर्व से पूर्व ही पीएलआई बोनस का भुगतान करना होगा। लेकिन इस संबंध में एनसीएल खड़िया परियोजना प्रबंधन की ओर से कंपनी को किसी भी प्रकार का पत्र जारी कर निर्देश नहीं दिया गया। जो काफी निराशाजनक है। मजदूरों का कंपनी के उत्पादन में 60/70 फीसदी योगदान रहा है। साथ ही सभी वर्ष 2019 से अगस्त 2024 तक कार्य किये है। निवेदन पूर्वक मजदूरों ने जल्द से जल्द भुगतान की मांग की है अन्यथा धरना या अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे। मजदूरों में राजीव शर्मा, राजू ठाकुर, अनिल गुप्ता, आनंद चौबे सहित अन्य मजदूर शामिल रहे।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari
!doctype>


0 Comments