परिषदीय बाल कीड़ा/ दिव्यांग प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन
👉 कंपोजिट विद्यालय केवली की प्रांगण में हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ
सोनभद्र। ब्लॉक स्तरीय वार्षिक परिषदीय बाल क्रिड़ा / दिव्यांग प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह कम्पोजिट विद्यालय केवली के प्रांगड़ मे पूर्ण हुई. प्रतियोगिता के शुभारम्भ कल एवं उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपजिलाधिकारी घोरावल उपस्थित रहे। अपने उद्घाटन वक्तव्य मे उन्होंने सभी न्याय पंचायतों से आये हुए बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनायें दी.। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव ,खंड शिक्षा अधिकारी कर्मा राकेश पांडे , खंड शिक्षा अधिकारी छात्र अरविंद कुमार पटेल एवं तहसीलदार घोरावल उपस्थित रहे.। उपस्थित अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया।
खेल के प्रारम्भ मे उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़िया के बच्चों ने विशेष प्रदर्शन द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी...
इसके बाद खेल प्रारम्भ हुआ..
खेलकूद प्रतियोगिता मे उच्च प्राथमिक बालक वर्ग मे, 100 मीटर दौड़ मे रविराज, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा को प्रथम, मोनू,उच्च प्राथमिक विद्यालय धोलो को द्वितीय और चन्दन, उच्च प्राथमिक विद्यालय मराची को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ..
200 मीटर दौड़ में आशीष उच्च प्राथमिक विद्यालय धोरा कुंड को प्रथम मोनू उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोलो को द्वितीय और चंदन कंपोजिट विद्यालय मराची को तृतीय स्थान मिला. 600 मीटर दौड़ में रवि उच्च प्राथमिक विद्यालय औराही परमेश्वर कंपोजिट विद्यालय पेड़ को द्वितीय तथा विकास उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहर्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
गोला फेंक में मा उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोलो को प्रथम आशीष उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरवा को द्वितीय तथा विपिन उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.. बैडमिंटन(एकल)मे आलोक रंजन, उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर ने प्रथम विराज कंपोज्ड विद्यालय रघुनाथपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
बैडमिंटन डबल्स में प्रथम स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर के अवनीश और अधिकृत पांडेय तथा कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर से विराज और विक्की ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.. योग में कंपोजिट विद्यालय लकड़ी कला से शशिकांत,दिलीप,जीउत,विजेंद्र, दिलीप तथा सुशील ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया..
कुश्ती25-30 किलोग्राम वर्ग से कम्पोजिट विद्यालय सरवट से विपिन,30-35 किलोग्राम वर्ग मे कम्पोजिट विद्यालय सरवट से मंजीत, 35-40 किलोग्राम वर्ग मे कम्पोजिट विद्यालय सरवट से कृष्णा, 40-45 किलोग्राम वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा से विकास और 45-50 किलोग्राम वर्ग मे उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवट से नीरज व 50 किलोग्राम वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर से विपिन ने विजय प्राप्त की....
विशेष प्रदर्शन मे उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़िया ने प्रथम व कम्पोजिट विद्यालय लसड़ी कला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया...
खो खो मे न्याय पंचायत लहास ने प्रथम और मुसहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया...
उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय मुर्तिया से रविता ने प्रथम कंपोजिट विद्यालय ढोलो से प्रीति ने द्वितीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर से शर्मीली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
200 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत लहास से प्रीति ने प्रथम न्याय पंचायत बकौली से पूजा ने द्वितीय और आमडी न्याय पंचायत से रेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
600 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत तिलौली से प्रीति ने प्रथम,न्याय पंचायत जमगांव से सीता ने द्वितीय, और न्याय पंचायत आमदी से शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
गोला फेक प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बकौली से विद्या ने प्रथम,न्याय पंचायत बकौली से ही प्रतीक्षा ने द्वितीय और न्याय पंचायत शाहगंज से निधि पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया..
एकल बैडमिंटन में उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर से अनन्या पांडेय ने प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा से आंचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
बैडमिंटन डबल्स में उच्च प्राथमिक विद्यालय गटर से निधि पांडे और पूनम सिंह को प्रथम स्थान वह उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा से आंचल वह बबीता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.
लोकगीत व लोक नृत्य में न्याय पंचायत लहास ने प्रथम न्याय पंचायत तिलौली ने द्वितीय और न्याय पंचायत बिसरेखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
समूह गान में न्याय पंचायत इनम ने प्रथम तिलौली कला ने द्वितीय और बिसरेखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया..
अंताक्षरी में न्याय पंचायत लहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
योग में न्याय पंचायत तिलौली कला से उच्च प्राथमिक विद्यालय सतौहा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया..।
सांस्कृतिक समारोह के मुख्य अतिथि आदर्श कोतवाली कमलेश कुमार पाल जी की गरिमामय उपस्थिति रहे।
समापन समारोह मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र मुकुल आनंद पांडे जी रहे । जिला पंचायत का स्वागत कुमार त्रिपाठी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया तथा पूरे कार्यक्रम का संचालन दीनबंधु त्रिपाठी, आर के द्वारा किया गया। दो देसी क्रीडा प्रतियोगिता में घोरावल विकासखंड के सभी 11 नया पंचायत के खेल प्रभारी शिक्षक अनुदेशक एवं शिक्षामित्र द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाने में बेहतरीन प्रयास किया गया प्रमुख रूप से शेयर ए अनिल कुमार सिंह हिमांशु मिश्रा धर्मेंद्र सिंह मिथिलेश कुमार द्विवेदी अविनाश शुक्ला विनोद कुमार अखिलेश कुमार सिंह इंदु प्रकाश सिंह पाठक राजकुमार सिंह अजय कुमार मिश्रा रजनीश श्रीवास्तव संतोष कुमार सिंह राजू कुमार गुप्ता वर्तिका सिंह ममता पांडे कंचन लता अमृता सिंह कुमार शिव प्रकाश कृष्णानंद उपाध्याय दिनेश कुमार मिश्रा मयंक दुबे राकेश कुमार सिंह राजेश कुमार सैकड़ो शिक्षक शिक्षामित्र खेल अनुदेशक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ब्लॉक श्याम नारायण कुशवाहा जी द्वारा किया गया
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari
!doctype>



0 Comments