स्वदेशी दो गायों की डेयरी ईकाइयों की स्थापना के लिए 12 महिला व 12 परूषों का ई-लाटरी के माध्यम किया गया चयन
सोनभद्र।
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के देख-रेख में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के तहत जनपद के 24 पात्र लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया। इस योजना को जनपद में सकुशल व पारदर्शिता के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया है। योजना ईकाई की लागत 2 लाख निर्धारित है, जिसमें 80 हजार रूपये पात्र लाभार्थी को अनुदान देने का प्राविधान किया गया है। नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत जनपद में स्वदेशी गोवंश को बढ़ावा देने के लिए कुल 24 इकाईयों का स्थापना कर पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित हैं।
जिसके क्रम में कुल 40 आवेदक द्वारा आवेदन किया गया था, जिसके सापेक्ष आज ई-लाटरी के माध्यम से पात्र 12 महिला व 12 पुरूष लाभार्थियों का चयन किया गया है। इस योजना के तहत 06 महिलाओं व 10 पुरूषों आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, चयनित आवेदकों में किसी प्रकार की कमी या निर्धारित समय में उपस्थित न होने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में से चयनित करते हुए प्रक्रिया चयन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जायेगा। इस मौके पर पशु मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ0 अजय कुमार मिश्रा सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>



0 Comments