फरार चल रहे दो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी के तहत की गयी कार्रवाई
सोनभद्र।
थाना घोरावल पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0नं0- 717/2012 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से संबंधित अभियुक्तगण कृपाशंकर पुत्र ज्ञानदास व महादेव पुत्र राजमन निवासीगण ग्राम बभनी थाना घोरावल के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी।
घोरावल पुलिस के अनुसार वांछित अभियुक्तगण उपरोक्त निरन्तर फरार चल रहे हैं तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं । जिस पर मा0 न्यायालय के आदेश पर आज दिनांक-07.02.2025 को धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा अभियुक्तगणों के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उनके घरों एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्तगण समयावधि के अन्दर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर उ0नि0 नवनीत कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी उम्भा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र मय टीम मौजूद रहें ।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments