आधा दर्जन के करीब पकड़े गए जुआ खेलते अंतर जनपदीय जुवाड़ी,
👉 माल फड़ से ताश की 52 पत्ते व ₹582500/तथा जुआड़ीओं से तलाशी के दौरान ₹5500/नकदी बरामद
सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों की विरुद्ध चलाएं जा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक चोपन व SOG टीम के कुशल नेतृत्व में चौकी डाला (थाना चोपन) पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बीते मंगलवार को समय 21.09 बजे डाला चढ़ाई के पास से 05 अभियुक्तों में 1.अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व0 बनारसी सिंह निवासी केवटी बिच्छी थाना रॉवर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 45 वर्ष, 2.शिवकुमार बिन्द पुत्र स्व0 लालचन्द बिन्द निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष, 3. जंगबहादुर प्रताप पुत्र रामजग निवासी कसयाकला थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 29 वर्ष, 4. अमरेश चन्द पुत्र कमला सिंह निवासी तिलया हिनौती थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 41 वर्ष, 5. मनीष अहमद पुत्र स्व0 निहालुद्दीन निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष को जुआ खेलते हुए ताश के पत्तो व माल फड़ ₹582500/- के साथ गिरफ्तार किया गया। जुआड़ियों की जामा तलाशी से भी ₹5500/ बरामद किये गये। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 42/2025 धारा- 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तारी के दौरान
1-निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा मय एस ओ जी फोर्स जनपद
2. उ0नि0 आशीष पटेल चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0 मनोज कुमार चौकी डाला थाना चोपन
4. का0 मुकेश कुमार चौकी डाला थाना चोपन जनपद
5. का0 सत्यप्रकाश चौकी डाला थाना चोपन जनपद
6. का0 दीपक कुमार चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र शामिल थे।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments