ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

सीडीओ की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न

 सीडीओ की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र।

मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में सैनिक बन्धु की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्वक सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनकी तत्सम्बन्धित समस्याएं जैसे भूमि विवाद/भूमि सर्वे/रास्ते की समस्या का निराकरण, विद्युत आदि समस्या के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्र्देशित किया गया कि समय से उनके समस्याओं का निस्तारण कराया जाये। 

बैठक में उन्होंने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी/सदस्य सचिव कैप्टन आशुतोष चौधरी से0नि0 से कहा कि ने पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए चलायी जा रही योजना निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण से लाभान्वित किये जाने के लिए सूचित किया जाये। इस मौके पर इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी  इन्द्रभान सिंह, लीड बैंक मैनेजर, समाज कल्याण अधिकारी  रमाशंकर यादव, उपायुक्त उद्योग, उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी एवं गैर सरकारी सदस्य तथा पूर्व सैनिक उपस्थित रहें।

Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments