गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त के विरुद्ध धारा 14(1) की गई कार्यवाही
👉 कार्रवाई के दौरान अभियुक्त के नाम दर्ज ₹ 3/ लाख की 01 टाटा मैजिक चल सम्पत्ति को किया गया कुर्क -
सोनभद्र।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम के क्रम में गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध 14(1) की कार्यवाही करने के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोन पर पंजीकृत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अरुण यादव पुत्र राजेश यादव निवासी कोईलार थाना कसपेठी जनपद वाराणसी के एक टाटा मैजिक संख्या UP62 BT 6434 अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रुपये जिसको जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार में बुधवार को थाना जुगैल पुलिस द्वारा द्वारा कुर्क किया गया।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments