ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

शराब लेने गए युवक की दबंगों ने की पिटाई


 शराब लेने गए युवक की दबंगों ने की पिटाई 

डाला/सोनभद्र। चोपन थाना अंतर्गत डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के लंगड़ा मोड स्थित शराब की दुकान पर गत गुरूवार की देर रात एक युवक की दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित युवक कमलेश यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

बताया जा रहा है कि गत गुरूवार की रात कमलेश यादव लंगड़ा मोड स्थित शराब की दुकान पर शराब की बोतल लेने गया था। चर्चा रही है कि शराब की बोतल देने के बाद कमलेश यादव एक ठेला पर रखे चना का कुछ दाना उठा लिया। इसी को लेकर दुकानदार ने उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे कमलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित कमलेश ने बताया कि हमलावरों ने लोहा से बने किसी हथियार से उसके सर पर वार किया है, जिससे उसका सर फट गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे सर में कई टांका लगाया है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। उधर घटना के बावत स्थानीय लोगों ने बताया कि लंगड़ा मोड स्थित शराब की दुकान पर प्रतिदिन शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। नशे में होकर लोग आपस में विवाद करते रहते है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments