स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों का कराया जाएगा विकास
सोनभद्र। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के समय से ही जनपद सोनभद्र देशभक्ति और बलिदान की पावन भूमि रहा है। इस जनपद के अनेक वीर सेनानियों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। जेल यातनाएं सही हैं। किंतु आज भी जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। भाजपा के जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए विगत दिनों राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड के साथ वे सीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया था। सीएम को पत्रक देकर गांवों में विकास कार्य कराए जाने का अनुरोध किया है। बताया कि शीघ्र ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों में पक्की सड़क, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत व्यवस्था, पुस्तकालय, खेल मैदान एवं स्मारक पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इनके जन्म स्थान को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में एक आदर्श ग्राम, नगर के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि नई पीढ़ी को उनके त्याग और देशभक्ति से प्रेरणा मिल सके। इसके अलावा उन्होंने आदिवासियों की भूमि पर किए गए अवैध कब्जा की ओर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है। जिलाध्यक्ष नंदलाल ने बताया कि ग्राम बघाड़ु एवं आसपास के क्षेत्र में आदिवासियों की जमीन पर बाहरी मुसलमान स्टांप पर अवैध रूप से क्रय कर कब्जा किए हुए है। दुद्धी उप जिलाधिकारी से धारा 80 कराकर भूमि विक्रय किया जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है। इस मौके पर अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, संजीव त्रिपाठी मौजूद रहे।
!doctype>


0 Comments