ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव


 रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव


सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के भलुआ टोला के समीप रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेलवे पोल संख्या 134/48 के समीप पड़े शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। 

जानकारी के अनुसार भलुआ टोला के ग्रामीण सुबह रेलवे क्रासिंग की तरफ टहलने निकले थे। उसी दौरान लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े एक व्यक्ति के शव को देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव की शिनाख्त कराने का हर संभव प्रयास की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक व्यक्ति के शरीर पर केवल अंडरवियर था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।

Post a Comment

0 Comments