ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन का वाहन रोको आंदोलन रहा सफल
शक्तिनगर/सोनभद्र। बीना नार्दर्न कोलफिल्डस लिमिटेड की कृष्णशिला कोयला खदान परियोजना से रेनुसागर पावर डिवीजन तक कोयला परिवहन करने वाले मालवाहकांे का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर वाहन रोको आंदोलन शुक्रवार को पूरी तरह सफल रहा। उर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन के बैनर तले वाहन स्वामियों के द्वारा खड़े कराए गए वाहनों की वजह से एनसीएल कृष्णशिला से रेनुसागर पावर डिवीजन तक कोल परिवहन ठप रहा। ट्रकों का किराया बढ़ाए जाने की मांग को लेकर ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों वाहन स्वामियों ने अपने-अपने ट्रकों को रोकवा कर एनसीएल कृष्णशिला खदान के द्वार के समीप धरना प्रदर्शन किया। वाहन स्वामियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक वे अपने वाहनों के संचालन पर रोक लगाए रखेंगे। मौके पर पप्पू सिंह, ओम प्रकाश द्विवेदी, सतीश सिंह, सुशील तिवारी, केदार सिंह, बबन सिंह, पवन सिंह, सीपी भारती, जय प्रकाश भारती, अजय सिंह, राजेश चौहान, गैवीनाथ यादव, दिलीप यादव, विजय ठाकुर, सत्यम सिंह बिट्टु, गोलू यादव, मोनू शाह, महताब आलम आदि सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद रहे।
!doctype>


0 Comments