ट्रैक्टर के नीचे दबकर अधेड़ व्यक्ति की मौत
खेत की जोताई करते समय हुआ हादसा
सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंडारी में खेत की जोताई करने समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार से ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को बाहर निकाला। बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त रामकृपाल जायसवाल उम्र 50 वर्ष पुत्र सुखदेव जायसवाल निवासी पिंडारी के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार रामकृपाल जायसवाल खेत की जोताई ट्रैक्टर से कर रहा था। उसी दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर रामकृपाल जायसवाल घायल हो गया। बाद मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने घटों कड़ी मशक्कत कर किसी प्रकार से ट्रैक्टर के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देखते ही चिकित्सकों ने रामकृपाल जायसवाल को मृत घोषित कर दिया। बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। उधर इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
!doctype>


0 Comments