मुख्य मार्ग की पटरियों पर चल रही दुकान, हादसे का शिकार हो रहे लोग
बिजौली गांव के पास पन्नूगंज मार्ग का यह है हाल, शिकायतों के बावजूद नहीं हटा अतिक्रमण
सड़क पर खड़ी ट्रक से टकराकर बाइक सवार लाइनमैन की गई जान
सोनभद्र। जिला मुख्यालय के प्रमुख शहर सोनभद्र नगर की स्वच्छ छबि की होनहार पुलिस की लापरवाही से एक लाइनमैन की गत गुरूवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। नगर के रेलवे क्रासिंग से करीब दो किमी दूर बिजौली गांव के पास पन्नूगंज मार्ग की पटरियों पर अवैध कब्जा कर गिराए गए गिट्टी, बालू आदि सामग्रियों की वजह से बेठिगांव गांव निवासी बाइक सवार लाइनमैन अमित कुमार उम्र 26 वर्ष की ट्रक से टकरा कर जान चली गई। घटना स्थल पर चर्चा रही कि यदि सड़क पटरी पर अवैध अतिक्रमण न किया गया होता तो शायद लाइनमैन की सड़क हादसे में अकाल मृत्यु न हुई होती। इस घटना के लिए सदर कोतवाली के साथ यातायात पुलिस सीधे तौर पर जिम्मेदार है।
जानकारी के अनुसार बेठिगांव गांव निवासी बाइक सवार लाइनमैन अमित कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र बहादुर घर से रावटर््सगंज किसी कार्य से जा रहा था। बिजौली गांव के पास पन्नूगंज मार्ग पर खडे़ ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में गंभीर चोटें लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो बिजौली गांव के पास पन्नूगंज मार्ग की पटरियों पर कुछ व्यवसाईयों का अवैध कब्जा है। व्यवसाई पटरियों पर अवैध कब्जा कर बकायदे गिट्टी, बालू, इट आदि सामग्री गिरवा कर विल्डिंग मटेरियल की दुकान चला रहा है। सड़क पटरी पर अवैध कब्जा किए जाने से राहगिरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सामने आने वाली गाड़ियों से पास लेने के चक्कर में आएदिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जा रहे है। लोगों ने बताया कि मार्ग की पटरियों पर अतिक्रमण की शिकायत पूर्व में कई बार पुलिस-प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पूर्व में की गई शिकायतों को रावटर््सगंत कोतवाली पुलिस के साथ यातायात पुलिस गंभीरता से लेते हुए पन्नूगंज मार्ग की पटरियों से अवैध अतिक्रमण खाली करा दी होती तो शायद लाइनमैन की मौत न हुई होती।
गरीबों पर चल रहा पुलिस का डंड़ा, बड़े व्यवसायी काट रहे मलाई
नगर में सड़क पटरी पर ठेला लगाकर दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने वालों को डंड़े के बल खदेड़ने वाली सदर कोतवाली पुलिस आखिरकार पन्नूगंज मार्ग की पटरियों पर व्यवसायियों के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर खामोश क्यों बैठी है ? यह प्रश्न शुक्रवार को नगर के चट्टी-चौराहों पर आमजन में काफी चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान तमाम लोग लाइनमैन की मौत को लेकर सदर कोतवाली व यातायात पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते नजर आए। लोगों का कहना रहा कि नगर में सब्जी का ठेला लगाकर दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने वाले गरीब तबके के लोगों को तो सदर कोतवाली व यातायात पुलिस डंड़े के बल समय-समय पर खदेड़ती रहती है, लेकिन वहीं जब किसी बड़े व्यवसाईयों की बात आती है तो पुलिस की कार्रवाई ठप पड़ जाती है। कहा कि नगर में फ्लाईओवर के नीचे तमाम बड़े व्यवसाई अवैध कब्जा कर बेखौफ अपनी कबाड़ की दुकान चला रहा है। यहीं नहीं सदर कोतवाली के ठीक फ्लाईओवर के नीचे की भूमि पर भी अवैध कब्जा जारी है। पन्नूगंज मार्ग की पटरियों पर बकायदे गिट्टी, बालू, ईट आदि सामग्री गिरवा कर विल्डिंग मटेरियल की दुकान संचालित की जा रही है। इस मुख्य मार्ग की पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण से आएदिन हादसे हो रहे है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से इस पर हस्तक्षेप करने की मांग किया है।
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
अनपरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंगरौली राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर बंजारा होटल औड़ी के समीप ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह अनपरा क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्ट में कार्य कर घर वापस लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मोरवा सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी श्याम कुमार झा पुत्र वीरेंद्र कुमार झा उम्र 27 वर्ष गत गुरूवार की रात अनपरा क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट में कार्य कर अपने घर बाइक से लौट रहा था। वह बंजारा होटल के समीप पहुंचा कि छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर सिंगरौली की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे धक्का मार दिया। इस हादसे में गंभीर चोटें लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
!doctype>


0 Comments