सोलर पम्प योजना का अवशेष अंश जमा कर 31 दिसंबर तक कृषक उठाये लाभ - उप कृषि निदेशक
सोनभद्र। उप कृषि निदेशक सोनभद्र ने जनपद के समस्त कृषक भाइयों को अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम० कुसुम) योजनान्तर्गत जिन किसानों द्वारा विभिन्न क्षमता के सोलर पम्प का टोकन जनरेट किया गया है, उनका टोकन कृषि विभाग के पोर्टल पर कन्फर्म कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कृषक बन्धुगण 31 दिसम्बर,2025 तक आनलाइन या चालान के माध्यम से अवशेष कृषक अंश जमा कर सोलर पम्प अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते है। जिन कृषकों द्वारा टोकन जनरेट करने के बाद उक्त दिनांक तक अवशेष कृषक अंश जमा नही किया जायेगा उनका टोकन स्वतः ही पोर्टल से निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने 31 दिसम्बर,2025 तक अवशेष कृषक अंश जमा कर सोलर पम्प योजना का लाभप्राप्त करने हेतु किसानों से अपील की है।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>

0 Comments