ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

सत्यता जानने को अंतिम मतदाता सूची के आलेख्य का किया गया प्रकाशन


 सत्यता जानने को अंतिम मतदाता सूची के आलेख्य का किया गया प्रकाशन 


सोनभद्र। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य गतिमान है। 23 दिसंबर को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन कर दिया गया है। जनसामान्य के निरीक्षण के लिए अनन्तिम मतदाता सूची की एक-एक प्रति बीएलओ, मतदान केन्द्र, उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील परिसर) तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय (विकास खण्ड मुख्यालय) पर उपलब्ध रहेगी तथा निरीक्षण कराने के लिए कार्मिक भी नियुक्त रहेंगे। 

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि निर्धारित अवधि 23 दिसंबर से 30 दिसंबर के मध्य जनपद के समस्त नागरिक अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नामों की निर्वाचक नामावली में त्रुटिरहित दर्ज होने की जांच कर सकेंगे एवं त्रुटि/आपत्ति होने की दशा में निर्धारित प्रपत्रों, मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रपत्र-2, मतदाता सूची के किसी प्रविष्टि में संशोधन के लिए प्रपत्र-3 तथा मतदाता सूची में सम्मिलित नाम पर आपत्ति के लिए प्रपत्र-4 पर दावा-आपत्ति कर सकेंगे। 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जनसामान्य के निःशुल्क निरीक्षण कराने तथा प्रपत्र-2, प्रपत्र-3 एवं प्रपत्र-4 प्राप्त करने के लिए समस्त बीएलओ अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची सहित उपस्थित रहेंगे। मतदान केन्द्र के रूप में घोषित समस्त भवन उक्त अवधि में सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे तथा बीएलओ निर्धारित अवधि तक प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

Delhi 34 news report by Sangam Pandey

Post a Comment

0 Comments