मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथियां 09 नवम्बर,2024 शनिवार
10 नवम्बर-रविवार, 23 नवम्बर-शनिवार, 24 नवम्बर, 2024-रविवार की तिथि की गयी निर्धारित-जिला निर्वाचन अधिकारी
सोनभद्र।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अन्तर्गत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपेक्षित सहयोग करते हुए शुद्ध मतदाता सूची बनवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें, नये मतदाताओं का नाम शामिल करने के लिए फार्म-6, विलोपन/नाम हटाने के लिए फार्म-7 व किसी प्रवृष्टि को शुद्ध करने के लिए फार्म-8 भरवायें।
उन्होंने कहा की मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन 29 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगा, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 01 जनवरी,2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर,2024 तक निर्धारित की गयी है, आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 06 जनवरी,2025 को होगा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी नाम पर आपत्ति हो, कोई नाम/पहचान पत्र शुद्ध कराने के लिए आवेदन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथियों पर कर सकते हैं,
मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान 09 नवम्बर,2024 शनिवार, 10 नवम्बर-रविवार, 23 नवम्बर-शनिवार, 24 नवम्बर, 2024-रविवार की तिथि निर्धारित की गयी है, इन तिथियों पर सभी बी0एल0ओ0 पोलिंग बूथ पर बैठेंगें, कोई भी व्यक्ति इन तिथियों पर अपने निर्धारित बूथ पर जाकर नये मतदाता का नाम मतदाता सूची में अंकित करने हेतु दे सकता है, अथवा विधान सभा के अन्तर्गत एक पोलिंग स्टेशन से दूसरे पोलिंग स्टेशन पर नाम स्थानान्तरित कराने के लिए अपना दावा/आपत्ति निर्धारित प्रारूप-6, 7, 8 व 8ए में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari
!doctype>



0 Comments