चोरी की सरिया सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
शक्ति नगर /सोनभद्र। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा
आवेदक शिव कुमार वर्मा पुत्र बच्चा वर्मा, उम्र लगभग 52 वर्ष, निवासी तमकुही रोड पोस्ट सेवरही, थाना सेवरही, जनपद कुशीनगर (वर्तमान पता – कालोनी, विवेकानन्द स्कूल के पास, 6B-442, एनटीपीसी, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र), जो कि बीएचईएल के सब-कॉन्ट्रैक्ट पर कमल बिल्डर्स, शक्तिनगर में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना शक्तिनगर पुलिस ने मु0अ0सं0–216/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के क्रम में
आज रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा समय लगभग 07:05 बजे पीडब्ल्यूडी मोड़ के पास से दो अभियुक्तों में अंकित भारती पुत्र राम लल्लू भारती, निवासी निमियाटाड़ बस्ती, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 26 वर्ष व रोहित भारती पुत्र सुरेश प्रसाद, निवासी निमियाटाड़ बस्ती, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2), 338, 336(3), 340(2), 3(2)5 बीएनएस की वृद्धि की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को कानून के हवाले किया गया।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास में अभियुक्त अंकित भारती के विरुद्ध थाना शक्तिनगर,में पूर्व दर्जन भर के आस पास अनेकों अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्त अंकित भारती के विरुद्ध भी थाना शक्तिनगर, में बीएनएस के तहतअभियोग पंजीकृत हैं,
गिरफ्तारी के के दौरान- कमल नयन दूबे थानाध्यक्ष, थाना शक्तिनगर,उ0नि0 रंजीत कुमार थाना शक्तिनगर,
उ0नि0 दिनेश गौतम थाना शक्तिनगर,हे0का0 अशोक कुमार सिंह थाना शक्तिनगर,
का0 शैलेश कुमार थाना शक्तिनगर,का0 पंकज कुमार थाना शक्तिनगर शामिल थे।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>

0 Comments