ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

कृषि यंत्रीकरण की विभिन्न योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों की बुकिंग की निर्धारित अंतिम तिथि 23 अक्टूबर

 कृषि यंत्रीकरण की विभिन्न योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों की बुकिंग की निर्धारित अंतिम तिथि 23 अक्टूबर। 

सोनभद्र -

उप कृषि निदेशक, ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि कृषि यन्त्रीकरण की विभिन्न योजनान्तर्गत कृषि यन्त्रों के आवेदन हेतु बुकिंग 09 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12.00 बजे तक की जायेगी। इच्छुक कृषक बुकिंग हेतु विभागीय दर्शन www.agriculture.up.gov.in पर यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दस हजार एक से लेकर एक लाख तक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि 2 हजार 500 होगी, एक लाख से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि 5 हजार रूपये होगी, टोकन कन्फर्म करने के बाद यन्त्रों हेतु लाभार्थी चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।


 Delhi 34 news report by Anand Prakash

Post a Comment

0 Comments