पहलेआओ पहले पाओ, सोलर फोटोवोल्टैइक इरिगेशन पंप योजना अंतर्गत किसान लाभ उठाएं
सोनभद्र- योजना अंतर्गत
उप कृषि निदेशक, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सोलर फोटोवोल्टैइक इरीगेशन पम्प योजनान्तर्गत जनपद में 10 एच0पी0, 7.5एच0पी0, 5एच0पी0, 3 एच0पी0 एवं 2एच0पी0 क्षमता वाले ए०सी० तथा डी०सी० सोलर पम्प स्थापना हेतु शासन स्तर से 2030 सोलर पम्प स्थापना करने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष अभी तक जनपद में 510 कृषकों द्वारा ही विभिन्न क्षमता के टोकन बुक किये गये है। अभी भी 10 एच0पी0 में 84, 7.5 एच0पी0 में 53, 5 एच0पी0 में 518, 3एच0पी0 में 365 एवं 2 एच0पी0 में 500 इस प्रकार कुल 1520 सोलर पम्प का लक्ष्य अवशेष है। इच्छुक कृषक कृषि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर ’’पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर टोकन जनरेट कर योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है, साथ ही यह भी अवगत कराना है कि जिन कृषकों के टोकन 25 जून,2024 को कन्फर्म किये गये थे एवं 09 जुलाई,.2024 तक कृषक अंश जमा करना था किन्तु किन्ही कारणों से कृषक अंश जमा नही कर सके है उनके टोकन को पुनः 10. अक्टूबर,2024 को कन्फर्म किये जायेंगे। जिसका संन्देश कृषक के मोबाईल नम्बर पर प्रेषित किया जायेगा, छूटे हुए कृषक आनलाईन चालान के माध्यम से धनराशि जमा कर योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है।
Delhi 34 news report by Anand Prakash
!doctype>
0 Comments