50 वर्षीय अधेड़ को तेज़ रफ्तार मैजिक ने मारा धक्का, टहल रहे वृद्ध की मौत।
सलखन (सोनभद्र)
चोपन थाना क्षेत्र के सलखन के पास स्थित टोल प्लाजा के करीब माल वाहक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई जिससे टहल रहे व्यक्ति पर माल वाहन मैजिक पलटा गया। झटके से पलटे मैजिक से विजेंद्र (50) वर्ष निवासी चकिया चंदौली की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल की सूचना पर ग्रामीणों की इकट्ठा हो गई। घटना के बाद माल वाहक मैजिक का ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सुचना पर पहुंची चोपन थाने की पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
!doctype>


0 Comments