ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

बीएनएस में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


बीएनएस में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार 



सोनभद्र-

 वादिनी मुकदमा रीता गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता नि0 कम्हारी थाना रा0गंज द्वारा थाना रा0गंज पर विपक्षीगण द्वारा वादिनी के लड़के हिमान्शु गुप्ता उम्र करीब 20 वर्ष को एकराय होकर अनायास ही गाली गलौज देते लाठी डण्डे से मारने पिटने जिससे बेहोश हो जाने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना रा0गंज पर मु0अ0सं0 688/2024 धारा 191(2), 110, 115(2) , 352 बीएनएस बमुदैयत खुद रीता गुप्ता उपरोक्त बनाम 1. अभिजित पुत्र अज्ञात नि0 सन्तनगर थाना रा0गंज 2. 6-7 लड़के नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया एवं मजरूब को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ पर इलाज के दौरान वादिनी मुकदमा के पुत्र हिमांशु की 27.09.2024 को मृत्यु हो गयी । मृतोपरान्त साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 110 बीएनएस को धारा 105 बीएनएस मे तरमीम कर एवं धारा 332सी ,351(3)बीएनएस की बढोतरी की गयी एवं अभियुक्तगण 1. अभिजीत गोस्वामी पुत्र संजय गोस्वामी 2. अवधेश जायसवाल पुत्र राम बृक्ष जायसवाल 3. अमनदेव पाण्डेय पुत्र वकील देव पाण्डेय 4. शनि कुमार पुत्र सुनील कुमार समस्त निवासीगण सन्तनगर थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र 5. शिवा पुत्र अज्ञात 6. विक्की पुत्र अज्ञात व अतुल का नाम प्रकाश मे आया । उक्त घटना में वाछिंत अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त शिवा कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद नि0 संतनगर थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष को उसके घर ग्राम सन्तनगर से समय 11.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । ज्ञातव्य हो कि उक्त मुकदमे में अभि0 अभिजीत, अवधेश, अमनदेव पाण्डेय व शनि कुमार, अतुल व विक्की व अन्य को पूर्व मे ही गिरफ्तार किया गया था ।मुकदमे की विवेचना प्रचलित है । गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायिक हिरासत मे मा0 न्यायालय भेजा गया 

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 राम सिंहासन शर्मा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र 

2. का0 अजीत यादव थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र


Delhi 34 news report by chandr amohan Shukla

Post a Comment

0 Comments