ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

शिक्षक संकुल की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न ।

 


शिक्षक संकुल की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न 

रामगढ़ ( सोनभद्र ) 

दिनांक 15- 11- 2024 को रामगढ़ न्याय पंचायत में आने वाले सभी शिक्षक संकुल की मासिक बैठक संयुक्त रूप से न्याय पंचायत स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें न्याय पंचायत रामगढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र ,अनुदेशक उपस्थित रहे बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों को दिसंबर 2024 तक प्रत्येक दशा में निपुण बनाने के लक्ष्य को हासिल करने पर रहा जिसमें तीनों संकुल के संकुल प्रभारी ने अपनी नवीनतम शिक्षण विधियां एवं शिक्षण अधिगम सामग्री के उपयोग से बच्चों को पढ़ने एवं सीखने के विभिन्न वीधियों के विषय पर चर्चा परिचर्चा के माध्यम से बताया गया  न्याय पंचायत प्रभारी विनोद चतुर्वेदी द्वारा अपने शिक्षण अनुभव को शिक्षकों के साथ शेयर किया गया तथा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। 


अंत में शासन के द्वारा जारी निर्देशों पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रकाश डाला गया ।

जिसमें तीनों शिक्षक संकुल रामदास जायसवाल ,संदीप चतुर्वेदी, डॉक्टर दिनेश के साथ ही श्याम सुंदर ,अशोक कुमार पांडे, दुर्गा शंकर मिश्र ,विमलेश कुमार, चंद्र प्रकाश पांडे, शमसुद्दीन, दीपमाला बिन्द, सविता मिश्रा ,सुनीता वर्मा ,रवि मौर्या आदि सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे


Delhi 34 news report by Vinod Mishra/ Chandra Mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments