मिशन शक्ति, अभियान के पांचवें चरण के संचालन में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, व स्वावलंबन विषयी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
सोनभद्र।
अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया की उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024-2025 के क्रियान्वयन के क्रम में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रवीन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 22.10.2024 को प्रातः11ः00 बजे “मिशन शक्ति अभियान“ के पॉचवें चरण के संचालन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाालम्बन विषय पर विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उरमौरा, राबर्ट्सगंज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सत्यारमाण त्रिपाठी डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, सोनभद्र द्वारा किया गया।
शिविर के दौरान महाविद्यालय के चीफ ट्रस्टी डॉ. अजय कुमार सिंह प्राचार्य डॉ. अंजली विक्रम सिंह, प्राचार्य, प्रवक्ता डॉ मालती शुक्ला, डॉ गीता सरस्वती एवं विद्यालय की 70 छात्राऐं उपस्थित रहें।
साथ ही साथ आज आदर्श इण्टर कालेज, टैगोर नगर राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में भी “मिशन शक्ति अभियान“ के पॉचवें चरण के संचालन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाालम्बन विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जय प्रकाश एवं श्री आकाश कुमार असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, सोनभद्र द्वारा किया गया। शिविर के दौरान प्रधानाचार्य संतोष कुमार, डॉ मंजू सिंह प्रवक्ता, श्रीमती रिंकी सहायक अध्यापक, उपेन्द्र प्रताप सिंह सहायक अध्यापक, विनित कुमार सहायक अध्यापक एवं विद्यालय की 75 छात्राऐं उपस्थित रहें।
शिविर में उपस्थित विद्यालय की सभी बालिकाओं को दहेज प्रतिषेध कानून, घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005, लैंगिक अपराधों से संरक्षण, कार्यस्थल पर यौन शोषण संबंधी अधिनियम, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, गिरफ्तारी से पूर्व गिरफ्तारी के समय एवं उसके बाद महिलाओं के अधिकार संबंधी प्रावधान व कानून, पूर्वगर्भाधान और प्रसवपूर्व निदान तकनीक अधिनियम,1994 तथा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 अधिनियम की धारा 12 के अन्तर्गत महिलाओं को निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के अधिकार के बारे में उन्हे जागरूक किया गया। तथा महिला हेल्पलाइन नं0 1090 एवं नालसा पोर्टल 15100 हेल्पलाइन नं0 एवं विभिन्न साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक किया गया।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla/ Anand Prakash Tiwari
!doctype>






0 Comments