ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

अवैध खनन का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, प्रकरण की जॉच ज्येष्ठ खान अधिकारी व उप जिलाधिकारी दुद्धी को किये निर्देशित

 अवैध खनन का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, प्रकरण की जॉच ज्येष्ठ खान अधिकारी व उप जिलाधिकारी दुद्धी को किये निर्देशित

सोनभद्र- 

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में ज्येष्ठ खान अधिकारी व उप जिलाधिकारी दुद्धी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, तीन सदस्यीय कमेटी ने मौके पर जाकर प्रकरण की जॉच की, जॉच के पश्चात कमेटी द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष जॉच आख्या प्रस्तुत की गयी, आख्या के माध्यम से अवगत कराया गया है कि आज दिनांक 21 अक्टूबर,2024 को पट्टा धारक में0 मंगल स्टोन क्रशर प्रा0लि0 पता-ई0-1 जीआर विला, कृष्णा कुंज भगवानपुर, गोरखा, रायगढ़ तहसील व जनपद रायगढ़, छत्तीसगढ़ के पक्ष में जनपद सोनभद्र के तहसील दुद्धी के ग्राम खोखा (कनहर नदी तल में) आराजी संख्या 1 रकबा 11.336 हे0 क्षेत्र पर 05 वर्षीय (दिनांक 12.04.2023 से 11.04.2028 तक की अवधि) के लिये स्वीकृत बालू के खनन पट्टा क्षेत्र की अभिलेखों के सापेक्ष क्षेत्रों की जाँच की गयी। जांच में पाया गया कि स्वीकृत क्षेत्र के अधिकांश भाग में पानी का प्रवाह हो रहा है, आंशिक भाग सूखा पाया गया, जिसमें पट्टाधारक द्वारा खनन एवं परिवहन कार्य किया जा रहा था। मौके पर स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अर्थात अबैध खनन एवं परिवहन किया जाना नही पाया गया। इस जॉच कमेटी में तहसीलदार दुद्धी, सर्वेक्षक खनिज विभाग व लेखपाल मौजूद रहें।

Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments