ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

स्वतंत्रता सेनानी राजनीतिक सिद्धांत वादी नेता लोकनायक संपूर्ण क्रांति जयप्रकाश नारायण की मनी जयंती


 

स्वतंत्रता सनानी राजनीतिक सिद्धांत वादी नेता लोकनायक संपूर्ण क्रांति जयप्रकाश नारायण की मनी जयंती 


सोनभद्र। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता सेनानी महान राजनीतिक और सिद्धांत वादी नेता लोकनायक संपूर्ण क्रांति के उद्घोषक जयप्रकाश नारायण की जयंती जिला पार्टी कार्यालय पर मनाई गई और शत-शत नमन किया गया । गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि गंगा और सरयू के संगम पर बसे सीताभटियारा गांव में सन 1959 की विजयदशमी को फूल देवी की कोख से उत्पन्न बालक का नाम जयप्रकाश नारायण पड़ा । जयप्रकाश बचपन से ही दयालु प्रकृति थे । गांव में राष्ट्रीय मिजाज के अध्यापक शिक्षा देते थे वहीं से राष्ट्रीय चेतना की शिक्षा आरम्भ हुई थी ।उनकी 9 साल की उम्र में गांव छोड़कर पटना पढ़ने गए । पढ़ने में जयप्रकाश तेज थे गणित में 100 में 100 पातें हिंदी पत्रिकाएं सरस्वती मर्यादा प्रभा प्रताप । मैथिली शरण गुप्त उनके प्रिय कवि थे । पटना में कुछ दिनों तक छात्रावास में रहने के बाद बहन के साथ रहने लगे थे । जयप्रकाश नारायण ने कहा करते थे कि सत्ता के लिए होड़ से मुक्त होकर राजनीति का चरित्र नैतिक हो जाता है और तब वह राजनीतिक ना करके लोक नृत्य बन जाती है लोक नृत्य में नीति लोक के द्वारा निर्धारित होती है और तंत्र उसके अनुकूल बनता है । जयप्रकाश कुछ आंदोलन के बाद सरकार बदलने का कार्य भी किया ।आपातकाल में जेल गए 1977 के चुनाव में जनता पार्टी की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जेल में गुर्दा खराब हो गया मुक्त कर दिया गया उन्हें इसके बाद भी वे गरीबों के मसीहा थे । यह कहा करते थे कि संगठित जनता ही शासकीय सत्ता का अंकुश रख सकेगी केवल ऊपर वालों की उदारता पर निर्भर रहकर बैठे रहना काफी नहीं है आज की स्थिति में जो पिछड़े हुए लोग हैं जो शोषण और दलित उनका हमें अलग से संगठित करना होगा मैं यह मानता हूं कि सामूहिक नेतृत्व की बात करना व्याख्यात है। नेतृत्व के मूल स्वभाव में ही यह बात निहित है कि केंद्र में एक व्यक्ति हो आवश्यक अध्ययन चर्चा आज के आधार पर होनी चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार को महान नेताओं से जलन हो गई है ।उन्हें केवल पूजी पति ही दिखाई दे रहे हैं । गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी जिला उपाध्यक्ष वेदमनी शुक्ला अशोक पटेल अनिल प्रधान शशि प्रकाश मिश्रा अंकित मिश्रा विपिन श्रीवास्तव राजमणि पीयूष यादव सत्यम पांडे शोर्य त्रिपाठी राजनाथ यादव कृपा शंकर चौहान ज्योतेष गौतम महिला सभा अध्यक्ष गीता गौर अभिषेक प्रजापति अमन यादव सुरेश लाल यादव आशु पाठक शनिदेव इमरान अहमद रशीद अशोक विष्णु कुशवाहा बबलू धागर के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments