रक्षा मंत्री ने धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय को पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित कराने की पहल की शुरू, रमाशंकर
पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित कराने की मांग को लेकर रक्षामंत्री से की मुलाकात
रक्षा मंत्री राजनाथ ने धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में निस्वार्थ योगदान के लिए दी बधाई - एंकर
सोनभद्र।
दिल्ली में स्थित आवास पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक समेत अन्य सदस्यों ने मुलाकात की। इस दौरान योग गुरु ने उनके संस्थान एवं स्वयं उनके माध्यम किये गए कार्यों को रक्षा मंत्री को दिखाते हुए भारत सरकार के उत्कृष्ट पुरस्कार पदम् विभूषण आवर्ड से सम्मानित कराने की मांग की। समाजसेवी रमाशंकर दुबे ने बताया कि रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही भारत सरकार की 14 कमेटी सदस्यों के समक्ष आचार्य अजय पाठक के नाम पदम् विभूषण आवर्ड के लिए भेजा जाएगा।
समाजसेवी श्री दूबे ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिं द्वारा धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए बधाई देना सोनभद्र के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। साथ ही योग गुरु आचार्य अजय पाठक को शीघ्र ही पद्म विभूषण पुरस्कार से भारत सरकार की ओर से सम्मानित किए जाने की पहल ने लोगों में उत्साह का संचार किया है। उधर योग गुरु अजय कुमार पाठक ने बताया कि 30 नवम्बर 2024 को ओबरा में होने वाले योग महोत्सव में आयुष मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर के कमिश्नर की उपस्थिति महोत्सव को और भी खास बनाएगी। यह महोत्सव योग के क्षेत्र में ओबरा की बढ़ती हुई प्रतिष्ठा का प्रमाण है। रक्षा मंत्री से मुलाकात करने में समाजसेवी रमेश सिंन्ह, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, नीरज श्रीवास्तव, समीर पाठक शामिल रहे।
Delhi 34 news report by Sangam Pandey/ Anand Prakash Tiwari
!doctype>


0 Comments