ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

जल जीवन मिशन योजना से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी

 जल जीवन मिशन योजना से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी 

सोनभद्र। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल देने का दावा हवा हवाई सावित हो रहा है। योजना पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद जिले के दुरुह व जंगली इलाकों में निवास करने वाले ग्रामीण चुआड़ का दूषित पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। जनहित की इस गंभीर समस्या को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर ग्रामीण इलाकों में पाइप लाइन तो विछा दिया दिया है, लेकिन उक्त पाइप से ग्रामीणों को आज तक एक बूंद पानी नसीब नहीं हो सका है। जबकि इस योजना का शुभारंभ योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जा चुका है। सीएम योगी ने मार्च 2024 तक इस परियोजना को पूरा कर लेने का आश्वासन जनता को दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रावर्ट्सगंज विधान सभा अध्यक्ष दिनेश पटेल ने कहा कि हर घर नल जल के सप्लाई के समय में बदलाव होना चाहिए। इस मौके पर जसवंत मौर्या, दिनेश मौर्या, राजेश प्रधान, अनवर अली, परदेशी पटेल, नागेंद्र मौर्या, मनोज, सुरेंद्र पटेल, प्रेम नाथ कनौजिया आदि मौजूद रहे।

Delhi 34 news report by Sangam Pandey.

Post a Comment

0 Comments