ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह को ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन

 


बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह को ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन


जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह को ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र का किये वितरित 



स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वीकृत ऋण से रोजगार कर बने स्वावलम्बी- डीएम 


सोनभद्र।

 

 आज बैंक आफ महाराष्ट्रा राबर्ट्सगंज शाखा में स्वयं सहायता समूह ऋण मेला का आयोजन जिलाधिकारी दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने 18 स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को 27 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें जो रोजगार करने हेतु आज ऋण प्राप्त हुआ है, उसके माध्यम से वह अपने नये रोजगार की शुरूआत करें और स्वयं स्वावलम्बी बनें और अपने रोजगार को आगे बढ़ाते हुए अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें, इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा शत-प्रतिशत स्वयं सहायता समूह को ऋण उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है, 


यह बहुत ही अच्छी शुरूआत है, इनके कार्यों से प्रेरणा लेकर अन्य बैंकों द्वारा भी इसी प्रकार से स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराया जाये, जिससे कि समूह की महिलाएं रोजगार कर आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम का संचलान बैंक शाखा प्रबन्धक अनिल कुमार मिश्रा द्वारा किया गया, इस मौके पर जोनल प्रबन्धक श्री विमल कुमार ठाकुर, ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार मिश्रा, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 सरिता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सदर श्री उत्कर्ष सक्सेना, अग्रणी जिला प्रबन्धक, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, डी0एम0एम0 पुनीत कुमार, ब्लाक मिशन प्रबन्धक, बैंक सखी तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।


Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments