ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

नकली नोट छापने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार,


 नकली नोट छापने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार,

अभियुक्तों  के पास से प्रिंटर मशीन, लैपटॉप व दस हजार के नकली नोट बरामद है

सोनभद्र। गुरुवार को कोन पुलिस छठ पूजा में शांति व्यवस्था ड्यूटी में लगी हुई थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाला गिरोह सक्रिय है। यह जानकारी होते ही कोन पुलिस के कान खड़े हो गए। सक्रियता दिखाते हुए थानाध्यक्ष गोपाल सिंह गुप्ता अपने हमराहियों के साथ तेलगुड़वा से बिना नंबर प्लेट आ रहे अल्टो कार को रोक कर देखा गया कि दो व्यक्ति बैठे हुए हैं। पूछताछ करने पर स्थिति काफी संदिग्ध प्रतीत हुआ, कार की जांच पड़ताल में सूचना के अनुसार प्रिंटर मशीन व लैपटॉप पाया गया इस पर पुलिस को विश्वास हो गया कि सूचना बिल्कुल सही है। 

कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने नकली नोट छापने की बात स्वीकार कर ली। इस पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों की पहचान चुर्क बाजार निवासी प्रमोद मिश्रा पुत्र प्रभुनारायण मिश्रा व मिर्जापुर के चुनार कोतवाली अंतर्गत नौगरहा पचौरा निवासी सतीश राय पुत्र स्वर्गीय परमहंस राय के रूप में की गई है। चुर्क पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में गिरफ्तार अभियुक्तों को मीडिया से रूबरू कराते हुए एएसपी कालू सिंह ने बताया कि नकली नोट बनाने वाले उक्त दोनों अभियुक्तों को कोन पुलिस ने रामगढ़ मार्केट से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ₹500 की नकली नोट (10000 ) रुपए के अलावा एक लैपटॉप, एक प्रिंटर , 10 रुपए का सादा स्टांप 27 व बिना नंबर प्लेट की एक कार बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को जानकारी दी है कि दोनो लोग मिलकर मिनरल वाटर का एड छापने का प्रैक्टिस करते रहते थे , इसी बीच उन्हें यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का विचार आया तो अपने लैपटाप व प्रिन्टर की मदद से 500-500 रुपये का असली नोटों को स्कैन करके स्टाम्प पेपर पर छाप कर मार्केटों में चलाने लगे अब तक कुल 30 हजार रुपये मार्केट में चला चुके है।

Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments