उदित सूर्य को अर्घ्य देकर ब्रती महिलाओं ने तोड़ा व्रत
एनसीएल खड़िया में बड़े धूमधाम से मनाया गया छठी मैया का ब्रत
शक्तिनगर (सोनभद्र) शक्ति नगर सोनभद्र एनसीएल खड़िया प्रोजेक्ट चैतन्य वाटिका छठ घाट पर छठी मैया का पूजा पाठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ब्रती और श्रद्धालु ने स्थानीय जलाशय घाटों पर एकत्रित हुए। श्रद्धालुओं ने गुरुवार की सायं काल अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। पुनः दूसरे दिन 4:00 बजे भोर से ही ब्रती महिलाएं जलाशयों में खड़ा होकर उदित सूर्य का इंतजार के पश्चात सुबह 6:32 पर उदित सूर्य को अर्घ्य देकर ब्रत का समापन किया। छठ महापर्व को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन व समितियों का विशेष योगदान रहा। शासन-प्रशासन द्वारा घाटों पर साफ- सफाई, सुरक्षा व प्रकाश के उत्तम प्रबंध किए गए थे।
इसके अलावा, समिति के सदस्यों ने जागरण कार्यक्रम का भी सुंदर आयोजन किया था,जिससे श्रद्धालुओं को रातभर रुकने में सुविधा मिली। इस अवसर पर समाज के लोगों में उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिला। पूजा के इस पावन पर्व पर छठ पूजा का यह पावन त्यौहार लोगों को कई सालों से उम्मीद और आशा भरी नजरों से इंतजार करते हैं। इस इस अवसर पर लोग इंतजार करके मौके पर श्रद्धालु उपस्थित रहे हैं, इसमें मुख्य रूप से शिव कुमार सविता, चिंटू कुमार, मनीषा शर्मा, रीता देवी , ज्ञानमती देवी, सौरभ कुमार सविता रितेश कुमार और एनसीएल खड़िया परियोजना के सभी श्रद्धालु घाट पर मौजूद रहे।
Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari
!doctype>


0 Comments