क्राइम ब्रांच पुलिस का प्रयास, भूक्त भोगी के चेहरे पर मुस्कान। 👉 "संकल्प हमारा आपकी सुरक्षा"
👉 क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के नाम पर पीडित व्यक्ति से फ्राड किये गये थे -
👉 साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र के प्रयास से भूक्त भोगी ने पाया अपना पैसा 29600/- रूपये, खिल उठा चेहरे
सोनभद्र।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा आवेदक ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र भूपेन्द्र नाथ मिश्रा निवासी वार्ड नं0 03 विचपई सहिजन, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर कुल 29600/- रूपये का साइबर फ्राड कर लिया गया था। इस फ्रॉड गिरी के बाद भूक्त भोगी की मानसिक, आर्थिक परेशानी काफी बढ़ चुकी थी। इस घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना सोनभद्र के नेतृत्व में साइबर टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये आवेदक ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा उपरोक्त को फ्राड हुई 29600/- की धनराशि उनके मूल खाता में संपूर्ण राशि वापस कराया गया। भूक्त भोगी श्री मिश्रा अपना डूबा हुआ पैसा प्राप्त करते ही तुरंत चेहरा खिल उठा।
👉 "साइबर क्राइम पुलिस का सुझाव "
साइबर अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाना या साइबर क्राइम थाने को सूचित करें।
डायल Toll Free Number – 1930
Visit www.cybercrime.gov.in
Delhi 34 news report by Chandra Mohan Shukla/ Anand Prakash Tiwari
!doctype>

0 Comments