प्रभारी निरीक्षक यातायात ने लोगों को दी यातायात नियमों की जानकारी, यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों से की अपील-
सोनभद्र।
जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुनयोजित तरीके से गतिमान बनाये रखने के उद्देश्य से व आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति सजग/जागरूक किये जाने हेतु आज दिनांक 06.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रॉबर्ट्सगंज में अभियान चलाकर हेलमेंट, सीटबेल्ट, तीन सवारी, अवैध पार्किंग, वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसर/हुटर सायरन/ प्रेशर हॉर्न एवं शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग करनें वालों के विरुद्ध चेकिंग कर प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी। वाहन चालकों/आमजनता को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनको अपने नजदीकी लोगों को इसके प्रति जागरूक करने हेतु शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla/ Anand Prakash Tiwari
!doctype>


0 Comments