ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने वाले 01 नाम जद्द आरोपी को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद-

 


कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने वाले 01 नाम जद्द आरोपी को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद-

बिजपुर (सोनभद्र)

         पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं उनमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक(आप0) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में आज दिनांक-06.11.2024 को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 83/2024 धारा 103(1),3(5) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु एनटीपीसी दक्षिणी गेट सिरसोती तिराहे पर रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिरसोती से बरन नदी की तरफ जाने वाले मार्ग पर बैठें 02 व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो जिसमें एक व्यक्ति धर्मजीत पण्डो उर्फ सोनू पुत्र स्व0 रामअधीन पण्डो निवासी ग्राम पुनर्वास प्रथम, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र को पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से भागने वाले व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो भागने वाले व्यक्ति का नाम धनुकधारी उर्फ बबुआ पुत्र स्व0 हरिप्रसाद निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र बताया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 01 अदद आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद किया गया ।

        पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम दोनो लोगो ने दिनांक-31.10.2024 की रात्रि को रामलखन पुत्र स्व0 हरिहर बैगा निवासी पुनर्वास प्रथम, थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र को पुरानी रंजिश को लेकर लकड़ी काटने वाली कुल्हाडी से वारकर हत्या कर दी, हत्या के तत्पश्चात हम लोग जंगल में रह रहे थे, आज रात्रि को हम दोनो लोग बाहर जाने के फिराक में थे। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- 1.धर्मजीत पण्डो उर्फ सोनू पुत्र स्व0 रामअधीन पण्डो निवासी ग्राम पुनर्वास प्रथम, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र 23 वर्ष ।

वाँछित अभियुक्त का नाम- धनुकधारी उर्फ बबुआ पुत्र स्व0 हरिप्रसाद निवासी पुनर्वास प्रथम थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र गिरफ्तारी के दौरान

1.प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र । 2.हे0का0 संजय कुमार यादव, हे0का0 सुदामा यादव, का0 पुरुषोत्तम कुमार, का0 मंगल प्रजापति थाना बीजपुर, सोनभद्र 

Delhi 34 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments