काशी हिंदी विद्यापीठ के नवीन स्थापना दिवस पर विशेष मानद सम्मान से सम्मानित होंगे समाज सेवी पत्रकार और कवि कवयित्री
वाराणसी : काशी हिंदी विद्यापीठ नवीन स्थापना दिवस पर समाज में अनुकरणीय योगदान देने वाले समाजसेवी पत्रकार कवि कवित्री विशेष मानद सम्मान से सम्मानित किया जाएंगे इस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 16 नवंबर दिन शनिवार सुबह 11:00 बजे महामना मालवीय सभागार काशी सेवा समिति शाह नर्सिंग होम के ठीक सामने रखा गया है . इस कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय कवित्री डॉ. अरुणा पाठक आ.भा रीवा एवं आकाशवाणी दूरदर्शन की प्रख्यात कवित्री भजन गायिका श्रीमती अनीता मिश्रा लखनऊ के संयोजन में संचालित होगा . प्रमुख संयोजन संचालक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के तत्वाधान में होगा .
Delhi 34 news report by Sangam Pandey
!doctype>
0 Comments