ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को विभिन्न विद्यालयों में रहने की, की गयी व्यवस्था,

 


महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को  विभिन्न विद्यालयों में रहने की, की गयी व्यवस्था, 

👉 जिलाधिकारी ने सुबह आदर्श इण्टर कालेज स्वयं जाकर श्रद्धालुओं के रहने की ली जानकारी


सोनभद्र।

जिलाधिकारी बी0एन0 सिह ने आज सुबह आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज में रात्रि में महांकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को रहने की स्थिति का जायजा लिये। बृहस्पतिवर की शाम में महाकुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम करने व जाम की समस्या से राहत दिलाने के मकसद से जनपद के विभिन्न इण्टर कालेज, महाविद्यालय व तकनीकी संस्थान में रहने की व्यवस्था के साथ ही जरूरी सहयोग करने के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया था, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़ें।

 इसी निर्देश के क्रम में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जो श्रद्धालु जिस रूट पर मिलें, नजदीक के विद्यालयों में रात्रि विश्राम कराने के साथ ही सहयोग भी किया गया। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज में रात्रि विश्राम के लिए रूके श्रद्धालुओं के जानकारी के लिए पहुंचकर स्थिति का जायजा लिये। 

मौके पर मौजूद अध्यापक से जानकारी लेने पर बताया गया कि सुबह 7 से 8 बजे तक श्रद्धालुगण महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना हो चुके हैं और रात्रि विश्राम के समय उन्हें किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ा।

Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments