ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट वेयरहाऊस का जिलाधिकारी ने किया मासिक निरीक्षण,
👉 परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
👉 सी0सी0 टी0वी0 कैमरे के रिकार्ड से ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट के रख-रखाव का जाना हाल, सुरक्षा कर्मियों को बेहतर सुरक्षा बनाये रखने के दिये निर्देश
सोनभद्र।
जिलाधिकारी बी0एन0 सिह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित निर्वाचन कार्यालय के ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट वेयरहाऊस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट के निगरानी के लिए लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरा के माध्यम से बारी-बारी से रखे गये ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट कक्षों के स्थिति का जायजा लिये। माह जनवरी,2025 के मासिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों से वार्ता कर सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें, कड़ाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था बेहतर तरीके से किया जाये। निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने, झाड़-झंखाड़ की सफाई करने के निर्देश सम्बन्धित को दिया। इस मौके पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा, निर्वाचन कार्यालय के नरेन्द्र मिश्रा सहित सुरक्षा कर्मी व कार्मिकगण उपस्थित रहें।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>



0 Comments