एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियुक्त गिरफ्तार, 560 ग्राम नाजायज गाना बरामद
सोनभद्र।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियो की अवैध रूप से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपाराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को समय लगभग 20.09 बजे पर परसोई गांव के पहले नाले की पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त इन्सान उर्फ पप्पू पुत्र शौकत अली निवासी चोपन रोड गुरुद्वारा के पीछे थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र 45 वर्ष के कब्जे से 560 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार थाना ओबरा पर मु0अ0सं0- 25/2025 धारा- 8/20 NDPS Act का अभयोग पंजीकृत कर मा0 न्याया0 रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी के दौरान
1- उ0नि0 धर्म नारायण भार्गव थाना ओबरा, जनपद सनभद्र
2- उ0नि0 राम लोचन थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र
3- का0 अखिलेश कुमार थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र शामिलथे।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments