ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान में स्थापित नव निर्मित प्रशिक्षण हाल का जिलाधिकारी ने किये औचक निरीक्षण

 


जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान में स्थापित नव निर्मित प्रशिक्षण हाल का जिलाधिकारी ने किये औचक निरीक्षण

👉 प्रशिक्षण हाल के दीवारों में आयी दरार, तत्काल मरम्मत हेतु कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 को पत्र प्रेषित करने के दिये निर्देश

👉 परिसर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभारी प्रचार्य डायट को दिये निर्देश

सोनभद्र।


  जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज जिला शिक्षा एंव र्प्रशिक्षण संस्थान में स्थापित नव निर्मित प्रशिक्षण हाल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वित्तीय वर्ष-2023-24 में बनकर तैयार भवन की स्थिति का जायजा लिये, निरीक्षण में पाया गया कि भवन का मरम्मत, देख-रेख समय-समय पर नहीं किया जाता है, जिससे भवन के दीवार में दरार आ गया है, जिसे ठीक करने के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था यू0पी0 पी0सी0एल0 को सूचित करते हुए भवन के मरम्मत व अन्य आवश्यक व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश प्रभारी प्रचार्य डायटध्जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि भवन मरम्मत के कार्य में जो भी सामग्री उपयोग किया जाये, वह गुणवत्तायुक्त हो, जिससे भविष्य मे भी भवन की मजबूती बनी रहें।

  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी प्रचार्य डायटध्जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण हाल के दीवार में आयी दरार को तत्काल मरम्मत करते हुए दुरूस्त किया जाये, परिसर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाये, भवन के छत पर पत्तों के ढेर को हटाया जाये, छत पर अनावश्यक सामानों को एकत्रित न होने देें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था द्वारा इन तथ्यों का संज्ञान नहीं लिया जाता है व मरम्मत आदि के कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरती जाती है, तो सम्बन्धित जिम्मेदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0ध्रा0) सहदेव कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  मुकुल आनन्द पाण्डेय, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्र सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla

Post a Comment

0 Comments