डा. गुरू प्रसाद बने सह नोडल अधिकारी
सोनभद्र। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डा. गुरू प्रसाद को झोलाछाप चिकित्सकों की कार्यवाही एवं निजी चिकित्सालयों के पंजीकरण कार्य के लिए सह नोडल अधिकारी नामित किया है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि डॉ. गुरुप्रसाद उक्त दायित्वों का निर्वहन उपमुख्य चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी, लेवल-3 के अधीक्षण में करेंगे। साथ ही क्लिनिक एंड हॉस्पिटल्स एक्ट के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यों में संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे। प्रभारी सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि झोलाछाप एवं अनाधिकृत चिकित्सा संस्थानों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखी जाए। आदेश की प्रतिलिपि उपमुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधिकारी केकराही, तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को अनुपालन के लिए भेजी गई है।
0 Comments