ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

दो वाहनों की भिड़ंत में चार घायल


 दो वाहनों की भिड़ंत में चार घायल 


शक्तिनगर/सोनभद्र। खड़िया परियोजना के खदान क्षेत्र में सीएचपी के समीप कैंपर व ट्रक की हुई भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही थी। 

सूत्रों ने बताया कि खदान क्षेत्र में सीएचपी के समीप कैंपर व ट्रक की हुई भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में शामिल ट्रक इंटरनल कोल ट्रांसपोर्टिंग में शामिल किसी महादेवा ट्रांसपोर्ट का बताया जा रहा है। हादसे के वक्त ट्रक में सवार चालक कूद कर अपनी जान बचायी। वहीं, कैम्पर वाहन सीएचपी का कार्य करने वाली सामंता कंपनी का बताया जा रहा है। इस वाहन में कंपनी के ही ड्राइवर, वेल्डर, हेल्पर और सिक्योरिटी गार्ड सवार थे। सभी घायलों को उपचार के लिए नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments